Sri Lanka tri-series: Virat Kohli, Shikhar Dhawan, Rohit Sharma may rested | वनइंडिया हिंदी

2018-02-22 9

BCCI selection committee is mulling to rest some of the key members of the team, including captain Virat Kohli, Shikhar Dhawan, Rohit Sharma for the upcoming T20I tri-series in Sri Lanka. The T20 tri-series, which will involve India, Sri Lanka and Bangladesh, will be organised to commemorate the 70th anniversary of Sri Lanka’s independence. Watch this video for more details.

भारतीय टीम को श्रीलंका में ट्राई सीरीज खेलनी है, जहां भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम से होगा | यह ट्राई सीरीज 6 मार्च से खेली जायेगी और इसका फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जायेगा |बीसीसीआई के करीबी सूत्रों से खबर यह है कि बीसीसीआई इस ट्राई सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों से आराम के लिए पूछेगी और जिस भी सीनियर खिलाड़ी को आराम चाहिए होगा उस सीनियर खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना जायेगा |ऐसा माना जा रहा है की त्री सीरीज में विराट कोहली